Guwa (Sandeep Gupta) अजय खटोड़ द्वारा अपने स्वर्गीय माता-पिता सीताराम खटोड़ एवं विमला देवी खटोड़ की पुण्य स्मृति में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को बड़ाजामदा हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।
कंबल वितरण के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को बैठाकर खिचड़ी भोग भी कराया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में गरीब एवं असहाय लोग उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर अजय खटोड़ ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए यह प्रयास किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से बीमार न पड़े और किसी प्रकार की अनहोनी न हो। स्थानीय लोगों ने अजय खटोड़ की इस सामाजिक पहल की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता के लिए प्रेरणादायी बताया।


No comments:
Post a Comment