- जंगली हाथियों के आतंक से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के निवासी
Upgrade Jharkhand News. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक इन दिनों चरम सीमा पर है। विगत कुछ सालों से हाथी का आतंक सिर्फ जंगल किनारे स्थित गांव तक ही सीमित था लेकिन अब तो जंगली हाथी उन इलाकों में भी आने लगे हैं जहां पहले कभी नहीं आया था। गुरुवार की रात ऐसा ही हुआ, जब एक विशालकाय हाथी नीमडीह प्रखंड के महतोडीह गांव में घुस आया। ग्रामीण अपने छत से हाथी को देख रहे थे, गांव के गोवर्धन महतो ने भी देखा कि हाथी गांव में घुस आया है तब वे ग्रामीणों को इकठ्ठा करने के लिए जोर-जोर से आवाज देने लगा।
चिल्लाने के बाद भी हाथी निडर होकर सुखदेव महतो का दीवार गिरा दिया और आंगन में रखा धान खा गया। ग्रामीण एकजुट होकर मशाल जला कर हाथी को उस जगह से भगाया। रात में दूसरे तरफ जाकर गोवर्धन महतो और अजित महतो का लगभग एक-एक बीघा में आलू का खेत में घुसकर और पैरों से रौंद कर पूरा नष्ट हो चुका था। जंगली हाथियों के उत्पात से त्रस्त होकर वन विभाग के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने लगा। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को जंगल की ओर खदड़ने और क्षतिग्रस्त फसलों की तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment