Upgrade Jharkhand News. सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत टुईलुंग गांव में एक गर्भवती महिला की हत्या का आरोप उसके भाई वासुदेव हाजाम ने महिला के पति अशोक प्रमाणिक, देवर दीपक प्रमाणिक एवं सास मंगली प्रमाणिक के ऊपर लगाया। नीमडीह थाना क्षेत्र के कादला गांव निवासी वासुदेव प्रमाणिक ने चांडिल थाना में लिखित आवेदन देकर जांच करते हुए तीनों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
वासुदेव हाजाम ने आवेदन में लिखा है कि मेरी बहन को दहेज के लिए उसके पति अशोक प्रमाणिक, देवर दीपक प्रमाणिक एवं सास मंगली प्रमाणिक द्वारा मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना किया जाता था और मायके से रूपये लाने की मांग करते थे। मेरी बहन तीन महीने की गर्भवती थी। 10 जनवरी की शाम मेरा बहनोई अशोक प्रमाणिक मेरी मां को फोन कर बताया कि आपकी बेटी फांसी लगा ली है। मेरी बहन शिक्षित है वे बोलती थी मेरा ससुराल वाले मुझे जितना भी प्रताड़ित करे अपनी बेटी के लिए जिंदा रहूंगी। चांडिल पुलिस घटना का गहन जांच कर रही है।

No comments:
Post a Comment