Upgrade Jharkhand News. चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी स्थित एम बी एन एस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, जो श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित है के आसनबनी परिसर में ग्रामीण कल्याण को समर्पित एक भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत कड़ाके की ठंड से राहत देने के उद्देश्य से 700 से अधिक जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस सामाजिक सेवा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सविता महतो रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में कॉलेज के संरक्षक एवं काली मंदिर के महंत महंत विद्यानंद सरस्वती, कॉलेज के अभिभावक रामकेवल सिंह, कॉलेज अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, डायरेक्टर अनुपा सिंह, जिला परिषद सदस्य ओम लायक, ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव तथा समाजसेवी दिलीप महतो उपस्थित रहे। सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। गौरतलब है कि इंस्टीट्यूशन द्वारा यह सामाजिक पहल पिछले चार-पांच वर्षों से लगातार की जा रही है। पूर्व वर्षों में साड़ी, शाल, पैंट एवं शर्ट का वितरण किया जाता रहा है, जबकि इस वर्ष भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम संस्थान द्वारा श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया। अपने संबोधन में विधायक सविता महतो ने कॉलेज द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने संस्थान से भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी कार्य निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
वहीं कॉलेज के संरक्षक महंत विद्यानंद सरस्वती ने संस्थान को आने वाले समय में यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने तथा सामाजिक दायित्वों को और अधिक व्यापक स्तर पर निभाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित ग्रामीणों का हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियाँ उल्लेखनीय है कि इंस्टीट्यूशन के अंतर्गत वर्तमान में एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रैजुएट स्टडीज संचालित हैं, जिनके माध्यम से बी.एड., डी.एल.एड., डी.फार्मा, बी.एससी. नर्सिंग, जी.एन.एम., बी.ए., बी.कॉम., बी बी ए, बी सी ए एवं मास कम्युनिकेशन जैसे विविध शैक्षणिक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के फोर्थ ग्रुप कर्मचारी रवि सइस की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जो प्रत्येक वर्ष इसी निष्ठा एवं समर्पण के साथ सामाजिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं।

No comments:
Post a Comment