Jamshedpur (Nagendra) सात दिवसीय भागवत कथा के मध्य रविवार को प्रातः 10 बजे से तुलसी भवन में 108 श्री लड्डू गोपाल अभिषेकम (अष्टोत्तर्षत श्री गोपालोमहाभिषेक महोत्सव ) का अतुलित व भव्य आयोजन गुरुजी रसिया बाबा के सानिध्य में संपन्न हुआ। सामूहिक रूप से 108 बाल गोपाल हर रूप में सजे हुए थे। बाल रूप कृष्ण को शुद्ध, सुगंधित चीजे (जैसे दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल) से स्नान कराया गया। स्नान के बाद उन्हें वस्त्र, मुकुट, मोर पंख पहनाकर, चंदन तिलक लगाकर सजाया गया। विशेष पूजा और आरती के बाद भोग लगाया गया। इसे सफल बनाने में अभिषेक कार्यक्रम की संयोजक राधा रानी मंडल की महिलाओं का विशेष योगदान रहा।
इस दौरान गुरुजी रसिया बाबा ने बताया कि अष्टोत्तर्षत श्री गोपालोमहाभिषेक महोत्सव का अर्थ है भगवान श्री कृष्ण (गोपाल) के 108 नामों (अष्टोत्तरशत) के साथ एक भव्य अभिषेक समारोह, जो उनकी महिमा का गुणगान करते हुए, सभी कष्टों को दूर करने और मनोकामनाएँ पूरी करने के लिए किया जाता है, जो आज बिष्टुपुर तुलसी भवन में शारणागति परिवार, जमशेदपुर द्धारा संपन्न हुआ।


No comments:
Post a Comment