Jamshedpur (Nagendra) 18 जनवरी 2026 (रविवार) को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक की पुण्य स्मृति एवं Universal Peace Day के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर Universal Peace Palace Brahmakumaris, Marine Drive Sonari , Jamshedpur में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ब्रह्मा कुमारीज के कोल्हान प्रभारी अंजू बहन ने बताया कि रक्तदान जरूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक होता है और स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है। रक्तदान करने से शरीर में आयरन (Iron) का स्तर संतुलित रहने में मदद मिलती है और हृदय रोग व हार्ट अटैक का जोखिम कम हो सकता है। रक्तदान के बाद शरीर नया रक्त तेजी से बनाता है, जिससे नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण बढ़ता है।
इसके अलावा एक बार रक्तदान करने से लगभग 200 से 300 कैलोरी तक ऊर्जा खर्च होती है, इसलिए यह शरीर के लिए उपयोगी गतिविधि भी है। इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं के लिए हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कई लोगों के मन में यह भ्रम रहता है कि रक्तदान करने से कमजोरी हो सकती है या खून निकालना नुकसानदायक होता है, लेकिन रक्तदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है और स्वस्थ व्यक्ति का शरीर कुछ ही समय में इसकी भरपाई कर लेता है। रक्तदान का उद्देश्य स्वस्थ रहकर दूसरों की सहायता करना है। इस शिविर में शहर की विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर इस सेवा कार्य का हिस्सा बनेंगे। यह एक विशेष सौभाग्य है कि यह आयोजन इतने दिव्य स्थान पर और इतने दिव्य दिन पर हो रहा है।
रक्तदान केवल एक सेवा नहीं, बल्कि पुण्य और आत्मिक आनंद (bliss) कमाने का भी श्रेष्ठ अवसर है, क्योंकि एक छोटे से प्रयास से किसी का जीवन बच सकता है। रक्तदाताओं को प्रसाद प्रदान किया जाएगा और ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से ईश्वरीय सौगात (Godly Gift) भी दी जाएगी। यह आयोजन मानव सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और शांति के संदेश को आगे बढ़ाने का प्रेरणादायक प्रयास है।
No comments:
Post a Comment