Jamshedpur (Nagendra) भारत बचाओ आंदोलन के बैनर तले जमशेदपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी यूनिफॉर्म हाउस के मालिक अरुण अरोड़ा के सौजन्य से 124 स्वेटर जोरसा गांव में ठंड से ठिठुरते हुए नवजात शिशु से लेकर अपंग महिला पुरुष, बच्चे-बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिला - पुरुष के बीच वितरित किया गया।अरुण जी हर साल ठंड में सुदुर इलाके जहां कोई नहीं पहुंचता वहां के स्थिति को समझते हुए वितरित करवाते है।भारत बचाओ आंदोलन के प्रेरणा स्त्रोत राजीव भाई दीक्षित के अधुरे सपनों को पूरा करने में योगगुरु अरविन्द पूरी तन्मयता से अपने जीवन को समर्पित किये हुए हैं।उसी कड़ी में असहायों को स्वेटर वितरण भी शामिल हैं।
भारत बचाओ आंदोलन भारतीय मान्यता और परम्परा में पूर्णतः विश्वास करता है। जोरसा गांव के आनन्द सिंह की भूमिका बहुत ही सराहनीय रहीं ताकि सही व्यक्ति को स्वेटर मिला।इस मौके पर जमशेदपुर से प्रतिभा जयसवाल (सीनियर मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा), गुंजन भारती,मनिष कुमार गुप्ता और स्वयं योगगुरु अरविन्द मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment