Jamshedpur (Nagendra) एन एच 33 स्थित देवघर पंचायत के भिलाई पहाड़ी हाट मैदान में 14 जनवरी को 19 वां झारखंडी कला संस्कृति संगम सह विशाल टुसू मेला का भव्य आयोजन किया जायेगा । यह मेला मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व के पावन अवसर पर 14 जनवरी को सुबह 10 बजे से देर शाम तक चलेगा। टुसू मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पिंटू दत्ता ने बताया कि मेले में झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झुमुर, आर्केस्ट्रा, छऊ नाच, पाता नाच, आदिवासी नृत्य, आधुनिक व जिम्नास्टिक डांस फॉक बैंड और बच्चों के लिए झूला व जंपिंग की व्यवस्था शामिल हैं। विशेष आकर्षण के रूप में जूनियर अमिताभ बच्चन और जूनियर शक्ति कपूर की प्रस्तुति भी होगी।
श्री दत्ता ने कहा कि मेले में टुसू प्रतिमाओं के लिए 12 पुरस्कार और मुर्गा लड़ाई के लिए 4 पुरस्कार निर्धारित है। प्रथम टुसू लाने वाले प्रतिभागी को विशेष पुरस्कार मिलेगा। प्रतिभागियों को पारंपरिक ढोल नगाड़ा और बाजा के साथ आना अनिवार्य किया गया है। टुसू मेला में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ मौजूद रहेंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथियों में मुख्य रूप से जिले के सभी विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और झामुमो के कई नेता गण भाग लेंगे। मेला आयोजन समिति ने सभी से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक उत्सव को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि मेले में शराब पूर्णतः वर्जित रहेगी।

No comments:
Post a Comment