- जमशेदपुर...फिटनेस डांस रेवोल्यूशन 2026 का भव्य आयोजन हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
Jamshedpur (Nagendra) भारत के प्रसिद्ध जुम्बा एजुकेशन स्पेशलिस्ट शिव प्रकाश केवट आज मुंबई से सीधे जमशेदपुर पहुंचे। जहाँ उन्होंने महिलाओं को बेहतरीन फिटनेस के कई टिप्स दिए और डांस के माध्यम से करीब डेढ़ घंटे तक एक एनर्जेटिक सेशन चलाया। शिव प्रकाश केवट जी देशभर में जुम्बा ट्रेनिंग देते हैं। इस सेशन में महिलाओं ने लेटेस्ट जुम्बा मूव्स सीखे, सबसे खास बात यह थी की महिलावों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास की चमक साफ दिख रही थी। डांस के जरिए फिट रहना कितना मजेदार हो सकता है, ये इस इवेंट ने सबको महसूस करा दिया। यह आयोजन महिलाओं के स्वास्थ्य, फिटनेस और सेल्फ-केयर को बढ़ावा देने का शानदार उदाहरण बना। जुम्बा और डांस फिटनेस पहले से ही काफी पॉपुलर है,और ऐसे इवेंट्स इसे और मजबूत बनाते हैं।
जुम्बा एजुकेशन स्पेशलिस्ट शिव प्रकाश केवट ने कहा की झारखण्ड में पहली बार आया हूँ,जमशेदपुर आकर मुझे काफ़ी अच्छा लगा,महिलावों के जुम्बा डांस के माध्यम फिटनेस के बारे में कई जानकारी हमने दिया।... वहीं आयोजन कर्ता पायल सिंह ने कहा फिटनेस से महिलायें स्वस्थ्य रहेंगी।


No comments:
Post a Comment