Jamshedpur (Nagendra) बिष्टुपुर तुलसी भवन में गुरूवार 15 जनवरी से बुधवार 21 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन होने जा रहा हैं। गुरूवार सुबह 09.30 बजे बिष्टुपुर स्थित सत्यनारायण मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी, जो मेन रोड़ होते हुए कथा स्थल तुलसी भवन तक जायेगी। शारणागति परिवार, जमशेदपुर द्धारा आयोजित होने वाले भागवत कथा की सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा होगा। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक रसिया बाबा व्यासपीठ से पहले दिन श्रीमद भागवत महात्म, परीक्षित शुकदेव संवाद कथा का प्रसंग सुनाएंगे।
यह जानकारी कथा के मुख्य जजमान ब्रिज मोहन बागड़ी एवं विमल रिंगसिया (अग्रवाल) ने दी। उन्होने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा के मध्य 18 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से तुलसी भवन में 108 श्री लड्डू गोपाल अभिषेकम (अष्टोत्तर्षत श्री गोपालोमहाभिषेक महोत्सव ) का अतुलित व भव्य आयोजन गुरुजी श्री रसिया बाबा की कृपा से आयोजित होगा। इस अभिषेक की संयोजक राधा रानी मंडल हैं।

No comments:
Post a Comment