Jamshedpur (Nagendra) मानगो स्थित उलीडीह राजा मैदान के समीप यंग मार्शल बॉयज क्लब द्वारा निर्मित टुसु पूजा पंडाल का उद्घाटन आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पंडाल का उद्घाटन झारखण्ड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी सुधा गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और पारंपरिक उत्सव का आनंद लिया। पंडाल के उद्घाटन के बाद बन्ना गुप्ता एवं सुधा गुप्ता ने टुसु देवी की पूजा कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
साथ ही आयोजकों और स्थानीय लोगों ने सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने का संकल्प को भी दोहराया। इस दौरान पारंपरिक गीत, नृत्य और झांकियां आकर्षण का केंद्र रहा। इस टुसु परब के कार्यक्रम के दौरान सुकुल सिंह, सोनू कच्छप, ईश्वर सिंह, संजय शर्मा, मनीष भगत, अखिलेश सिंह, अश्वनी सिंह, गोलू सिंह, प्रभाकर साहू एवं अजय मिश्रा उपस्थित थे।
.jpeg)


No comments:
Post a Comment