Upgrade Jharkhand News. साकची स्थित शीतला माता मंदिर के प्रांगण में 19 जनवरी से 27 जनवरी तक चलने वाले रुद्रचंडी महायज्ञ सह भागवत महापुराण कथा का समापन हो गया। पिछले 21 वर्षों से महायज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में हो रहा है। इस वर्ष से भागवत कथा का शुरुआत हुआ है।
काफी संख्या में श्रद्धालु ने भागवत कथा का हर दिन श्रवण किया। 27 जनवरी को कथा के समापन के बाद देवी देवताओं के नाम से हवन हुआ। कन्याभोज का भी आयोजन किया गया। आयोजन में शामिल स्वयंसेवकों को भी प्रसाद खिलाया गया।28 जनवरी को विशाल भंडारा का मंदिर परिसर में आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु मंदिर परिसर में आकर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। इस आयोजन में श्री विवेक पांडेय और श्री प्रकाश पांडेय की अहम भूमिका रही।





































No comments:
Post a Comment