Jamshedpur (Nagendra) शीतलहरी एवं बढ़ते ठंड को देखते हुए मानगो नगर निगम के द्वारा मानगो चौक, डिमना चौक, पारडीह, आजाद नगर थाना के पास, हीरा होटल के पास , एमजीएम के पास,बड़ा हनुमान मंदिर आदि सहित 20 से अधिक क्षेत्र में अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है। चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था से ठंड में लोगों को समस्या नहीं होगा और राहगीर और अन्य अलाव से ठंड में बचाव कर सकते हैं।
मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित तीन आश्रय गृह में पुरुषों एवं महिलाओं को रुकने की व्यवस्था है । इसके लिए सड़क के किनारे चौक चौराहों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि ठंड के समय रात्रि में सड़क के किनारे ना सोए एवं आश्रय गृह का शरण लें । आश्रय गृह में निःशुल्क कंबल ,पानी ,बिजली ,तकिया चादर ,बेड आदि की व्यवस्था है।
पदाधिकारी ने कहा ठंड के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।चौक चौराहों पर प्रतिदिन अलाव जलाए जा रहे हैं तथा लोगों को आश्रय गृह के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। एवं जागरूक करने के बावजूद जो व्यक्ति आश्रय गृह नहीं जा पा रहे हैं ,वैसे लोगों को कंबल भी दिया गया।

No comments:
Post a Comment