Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur जेसीएएस का क्रिकेट महाकुंभ : दलमा डायनामाइट्स बने जेसीएपीएल 2.0 के विजेता JCAS Cricket Mahakumbh: Dalma Dynamites became the winner of JCAPL 2.0.

 


Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (जेसीएएस) द्वारा आयोजित दो दिवसीय जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग (जेसीएपीएल) 2.0 का समापन ट्यूब मेकर्स क्लब ग्राउंड, टेल्को में भव्य एवं उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।


पुरुष वर्गः- फाइनल मुकाबले में दलमा डायनामाइट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिमना ड्यूक्स को पराजित कर जेसीएपीएल 2.0 का खिताब अपने नाम किया। इस विजेता टीम के टीम ओनर एवं कप्तान सीए बिश्वनाथ हज़रा रहे, जिनके कुशल नेतृत्व, रणनीति और प्रेरणा ने पूरी टीम को पूरे टूर्नामेंट में मजबूती प्रदान की। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शयान शाह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। महिला वर्गः- महिला वर्ग का मुकाबला एक बार फिर दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। जमशेदपुर डाइवाज़ ने जुबली क्वीन्स को हराकर महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। 


इस टीम की टीम ओनर सीए जे. पी. हीरवाल रहे तथा कप्तान शीटल हीरवाल ने शानदार नेतृत्व किया। शीटल हीरवाल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि अनुराधा कुमारी को फाइटर ऑफ द मैच का सम्मान मिला व्यक्तिगत पुरस्कार : - सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ गुरतेज सिंह भाटिया, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़- तारकेश्वर गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ फील्डर- शयान शाह, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर- रोशन कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज़- आदर्श रिंगसिया को मिला। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 


जेसीएपीएल 2.0 की सफलता में टाइटल स्पॉन्सर चंदूलाल भालोटिया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं भालोटिया ग्रुप का विशेष योगदान रहा। इसे सफल बनाने में जेसीएएस की आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से सुगम सरायवाला, मनीष मूनका, शिव कुमार चौधरी, विनीत मेहता, रामाकांत गुप्ता, संजय गोयल, दया शंकर, अनिल कुमार अग्रवाल, कौशलेंद्र दास, आनंद अग्रवाल प्रेस प्रभारी रवि गुप्ता, सुशील खोवाला, जगदीश खंडेलवाल, बिनोद सरायवाला, महेश अग्रवाल, मनीष केडिया आदि। समापन समारोह में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के साथ जेसीएपीएल 2.0 का सफल समापन हुआ, जिसने भविष्य के संस्करणों के लिए नई ऊँचाइयों की नींव रखी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.