Jamshedpur (Nagendra) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मानगो के डिमना चौक में वीर शहिद बाबा तिलका मांझी के 241वीं शहादत दिवस पर उनके आदम कद मूर्ति पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर झामुमो नेता उज्वल दास ने कहा कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फुकने वाले वीर शहीद बाबा तिलका मांझी ने अंग्रेजो से लड़के अपने प्राण को गवां दिए।
अंग्रेजों ने उन्हें पकड़ कर 13 जनवरी 1785 को फांसी के फंदे पर लटका दिया था और वे देश की आजादी के लिए शहीद हो गए थे। तिलका मांझी ने अंग्रेजों के गुलामी स्वीकार नही कर अपना प्राण त्यागना उचित समझे और फांसी पर झूल गए। इस शहादत दिवस कार्यक्रम में झामुमो के पूर्व केंद्रीय सदस्य परमेश्वर दास (होंदा दास), इस्लाम खान, उज्वल दास, मकसूद अंसारी, हैप्पी तंतु बाई, अहमद अंसारी, बी एन दास, आतिफ खान, मुकेश सोरेन, सूरज गोड़, वाजिब अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment