Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर द्वारा “गार्डन ऑफ द ईयर 2026” की घोषणा Horticultural Society Jamshedpur announces “Garden of the Year 2026”

 


Jamshedpur (Nagendra) हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर द्वारा गार्डन ऑफ द ईयर 2026 प्रतियोगिता की घोषणा की जाती है, जिसका उद्देश्य शहर में सतत बागवानी, जैव विविधता और सौंदर्यपूर्ण हरित स्थलों को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में अकादमिक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, कॉर्पोरेट कार्यालयों, क्लबों एवं होटलों, व्यक्तिगत आवासों एवं बंगलों के साथ-साथ रूफ गार्डन और बालकनी गार्डन जैसी विभिन्न श्रेणियों से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिलेगी, जो शहर की हरित एवं पर्यावरण-अनुकूल सोच को दर्शाती है।


प्रतियोगिता में प्रविष्टियों का मूल्यांकन मौसमी फूल, बहुवर्षीय गमलेदार पौधे, किचन गार्डन (जहाँ लागू हो), बगीचे की समग्र रूपरेखा, लॉन रख-रखाव, नवीन उद्यान विशेषताएँ तथा ग्रीनहाउस, औषधीय पौधे, मूर्तियाँ, टोपियरी एवं जल संरचनाओं जैसे मानकों के आधार पर किया जाएगा। मूल्यांकन प्रक्रिया 10 से 11 जनवरी 2026 के बीच सम्पन्न की जाएगी, जिसे पश्चिम बंगाल के विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों से आए प्रसिद्ध उद्यान विशेषज्ञों की एक विशिष्ट जूरी द्वारा किया जाएगा। निर्णायक मंडल में अतनु कर, प्रसेंजित गुहा, अमित शंकर शार्ट एवं शुभ्रांशु मैती शामिल हैं, जिनकी विशेषज्ञता और अनुभव इस प्रतियोगिता को उच्च स्तर की विश्वसनीयता प्रदान करता है। मूल्यांकन कार्य हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर के सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न होगा।


यह प्रतियोगिता हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित द्वारा प्रायोजित है। यह पहल नागरिकों और संस्थानों को हरित वातावरण विकसित करने, पर्यावरण-अनुकूल उपाय अपनाने और शहरी स्थिरता में सकारात्मक योगदान देने हेतु निरंतर प्रेरित करती है। हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं प्रायोजकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है, जिनके सहयोग से यह पहल सफल हो रही है और जमशेदपुर को और अधिक हरित एवं स्वस्थ बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.