Jamshedpur (Nagendra) शहर की धार्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर की नयी कमिटी का विस्तार नये अध्यक्ष तुलसी खेमका ने किया हैं। आगामी दो साल (दिसम्बर 2027 तक) के लिए बनायी गयी कमिटी में अध्यक्ष तुलसी खेमका, उपाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल (मामाजी) व महेश चौधरी, सचिव सुनील देबुका, संस्थापक/कोषाध्यक्ष विनोद खन्ना, सह सचिव पवन शर्मा व मनीष खन्ना हैं।
कार्यकारिणी सदस्य में अंकित अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, देवेश चौधरी, जगदीश खेमका, बजरंग चौधरी, लखन मूनका, अर्जुन अग्रवाल, गोपाल प्रसाद बेगराजक, आशीष खन्ना, सुशील अग्रवाल एंव बजरंग अग्रवाल को शामिल किया गया हैं। मुख्य सलाहकार बजरंग लाल अग्रवाल को बनाया गया हैं।
यह जानकारी शंभू खन्ना ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जीण माता का भव्य 20वां वार्षिक महोत्सव आगामी 17 मार्च मंगलवार को नयी कमिटी की देखरेख में मनाया जायेगा।

No comments:
Post a Comment