Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur अंतर-विभागीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026 का सफल समापन Successful completion of Inter-Departmental Athletics Championship 2026

 


Jamshedpur (Nagendra) अंतर-विभागीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026 का आयोजन 5 से 6 जनवरी 2026 तक सफलतापूर्वक किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में संगठन के विभिन्न विभागों से खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चैंपियनशिप के दौरान पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना और विभागों के बीच मजबूत आपसी सहयोग का परिचय दिया।


प्रतिभागिता का संक्षिप्त विवरण -इस चैंपियनशिप में कुल 427 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 287 पुरुष और 140 महिलाएं शामिल थीं। ये खिलाड़ी टाटा स्टील के 16 से अधिक डिवीजनों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इतनी बड़ी भागीदारी ने संगठन की मजबूत खेल संस्कृति और कर्मचारियों की व्यापक सहभागिता को दर्शाया।


मुख्य आकर्षण – पुरुष वर्ग -पुरुष वर्ग में ट्रैक एवं फील्ड की सभी प्रमुख स्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें रेस वॉक, स्प्रिंट, मध्यम एवं लंबी दूरी की दौड़, जंप, थ्रो, रिले तथा टीम इवेंट्स शामिल थे। मानसा राम मार्डी (शेयर्ड सर्विसेज) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर, 200 मीटर और लॉन्ग जंप स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। अनंत राणा (जेनरल ऑफिस) ने धैर्य वाली स्पर्धाओं में दबदबा बनाते हुए 1500 मीटर, 5000 मीटर और 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। दीपेश कुमार साहू (वेस्ट बोकारो) ने थ्रोइंग स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डिस्कस थ्रो और हैमर थ्रो दोनों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।


रिले स्पर्धाओं में शेयर्ड सर्विसेज ने 4×400 मीटर रिले में जीत हासिल की, जबकि वेस्ट बोकारो ने 4×100 मीटर रिले में पहला स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी (पुरुष वर्ग) स्पर्धा में शेयर्ड सर्विसेज ने जीत दर्ज की, जबकि ई एंड पी उपविजेता रहा। मुख्य आकर्षण - महिला वर्ग, महिला खिलाड़ियों ने ट्रैक और फील्ड की विभिन्न स्पर्धाओं में मजबूत और लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


कल्याणी बेसरा (शेयर्ड सर्विसेज) ने 2000 मीटर रेस वॉक और 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर सहनशक्ति स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।· गीता हांसदा (ऑपरेशन टीएसजे) ने लॉन्ग जंप और 100 मीटर स्प्रिंट में शीर्ष स्थान हासिल किया। . अर्पिता पात्रा (ऑपरेशन टीएसजे) ने शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर थ्रोइंग स्पर्धाओं में अपना दबदबा कायम रखा। . 4×100 मीटर रिले (महिला वर्ग) में ऑपरेशन टीएसजे ने विजेता बनकर खिताब अपने नाम किया। टग ऑफ वॉर (महिला वर्ग) में ऑपरेशन टीएसजे ने चैंपियनशिप खिताब जीता, जबकि शेयर्ड सर्विसेज उपविजेता रहा।


समग्र चैंपियनशिप परिणाम -सभी स्पर्धाओं में अर्जित कुल अंकों के आधार पर समग्र चैंपियनशिप के विजेता इस प्रकार घोषित किए गए: पुरुष वर्ग में वेस्ट बोकारो ने 175 अंकों के साथ समग्र चैंपियन का खिताब जीता। शेयर्ड सर्विसेज 149 अंकों के साथ उपविजेता रहा, जबकि टीएसके ने 88 अंकों के साथ द्वितीय उपविजेता स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में ऑपरेशन टीएसजे ने 126 अंकों के साथ समग्र चैंपियनशिप अपने नाम की। शेयर्ड सर्विसेज 103 अंकों के साथ उपविजेता रही, जबकि जेनरल ऑफिस ने 32 अंकों के साथ द्वितीय उपविजेता स्थान हासिल किया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.