Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा ‘ध्वनि 2026’ का आयोजन, एसडीजी के लिए युवा सहभागिता का जश्न Tata Steel Foundation organises 'Dhwani 2026', celebrating youth engagement for the SDGs

Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील फाउंडेशन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 11 से 12 जनवरी 2026 तक जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में अपने वार्षिक युवा मंच ‘ध्वनि 2026’ का आयोजन करेगा। यूएन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2026 की थीम “एसडीजी और उससे आगे के लिए स्थानीय युवा पहल” के अनुरूप, ध्वनि 2026 झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के युवाओं को एक मंच पर लाएगा, जहाँ वे अपनी कहानियाँ, विचार और सामुदायिक कार्य साझा करेंगे। यह मंच दर्शाता है कि युवा शिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, पोषण तथा जल और स्वच्छता से जुड़ी स्थानीय चुनौतियों का समाधान किस प्रकार कर रहे हैं।


दो दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं के अनुभव साझा करने के सत्र, “मेरा मंच मेरा मन” के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, विकास क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों के साथ संवादात्मक चर्चाएँ, तथा “बदलाव के दूत” शीर्षक सत्र के माध्यम से स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान शामिल होंगे। रचनात्मक अभिव्यक्ति और संवाद के माध्यम से युवा अपने जीवन के अनुभवों को सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से जोड़ेंगे।


ध्वनि 2026 झारखंड और ओडिशा के आठ प्रखंडों में आयोजित मंथन यात्रा से प्राप्त सीख पर आधारित है। इस यात्रा के दौरान युवाओं ने अपने समुदायों से जुड़े महत्वपूर्ण विकास मुद्दों पर चर्चा की और व्यावहारिक, युवा-नेतृत्व वाले समाधान सुझाए। कई युवा महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता से जुड़ी चुनौतियों को साझा किया, जिससे बदलाव के प्रवर्तक के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका उजागर हुई।


कार्यक्रम के बारे में विचार व्यक्त करते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सौरव रॉय ने कहा, “ध्वनि की शुरुआत वर्ष 2017 में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में तथा झारखंड और ओडिशा के युवाओं के लिए एक ऐसा मंच बनाने के उद्देश्य से की गई थी, जहाँ वे एक-दूसरे से और विकास क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों से सीख सकें। वर्षों के साथ यह मंच सार्थक संवाद, आत्ममंथन और सामूहिक विचार-विमर्श का केंद्र बन कर उभरा है, जहाँ युवा जमीनी स्तर की चुनौतियों पर खुलकर बात करते हैं और उनके समाधान की कल्पना करते हैं। ध्वनि 2026 की तैयारियों के बीच हमें उम्मीद है कि यह मंच युवाओं की आवाज़ को और सशक्त करेगा तथा यह दर्शाएगा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं के नेतृत्व में की गई पहल सतत विकास लक्ष्यों में किस तरह सार्थक योगदान दे सकती है।”


2017 में शुरुआत के बाद से ध्वनि ने देशभर के सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं और विकास क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों के साथ 1,500 से अधिक युवाओं को जोड़ा है। ध्वनि 2026 के माध्यम से टाटा स्टील फाउंडेशन एक अधिक समावेशी और सतत भविष्य के निर्माण में युवाओं को साझेदार के रूप में सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.