Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सोमवार को मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के अंतर्गत अपने विधायक निधि और जिला योजना अनाबद्ध निधि के 2 करोड़ 86 लाख रुपए से अधिक की राशि की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन योजनाओं में 2 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से विधायक निधि से क्रियान्वित होने वाले 38 योजनाओं का शिलान्यास, 26 लाख 32 हजार के लागत से विधायक निधि से पूर्ण हुए 4 योजनाओं का उद्घाटन तथा जिला योजना अनाबद्ध निधि से 55 लाख 50 हजार रुपए की लागत से डिमना मध्य विद्यालय में 6 अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण कार्य का शिलान्यास होना शामिल है।
इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि उनका प्रयास है कि सरकार से जो विकास कार्य के लिए राशि प्राप्त होती है, उस राशि का बेहतर उपयोग जनता के हित में हो। श्री राय ने कहा कि विधायक और सांसद निधि से छिटपुट सड़क और नाली का निर्माण से बहुत अधिक लाभदायक नतीजा नहीं निकल पाता है। मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अक्षेस एक बार सर्वे कर ले कि बस्तियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए कितना कार्य करने की आवश्यकता है। इसके अनुसार विकास की योजनाएं तैयार की जानी चाहिए और राशि की मांग सरकार से की जानी चाहिए। यदि एक बार में राशि उपलब्ध न हो तो चरणबद्ध तरीके से वर्षवार इनका क्रियान्वयन किया जाना चाहिए।
उन्होंने पुनः नाला आधारित विकास योजना बनाने की बात दोहरायी। उन्होंने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को मानगो को चार भागों में बाँटकर विकास की योजना तैयार करने के लिए कहा ताकि इसके अनुसार विकास का खाका तैयार की जा सके। सभी बड़े-छोटे नाले किस नाले से होकर बड़े नालों पर मिल रही है इसका मैपिंग होना चाहिए इसके अनुसार योजना बनायी जाय। इससे नाला का पानी के बहाव में बाधा नहीं आएगी और सुगम बहकर बड़े नालों पर चली जाएगी। तभी बरसात जैसे समय में लोगों के घरों में और सड़क नाला का पानी प्रवेश नही करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, संजीव सिन्हा, अजय श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, पप्पू सिंह, ललन द्धिवेदी, चुन्नु भूमिज, रविन्द्र सिंह सिसोदिया, विनोद राय, प्रशांत पोद्दार, तारक मुखर्जी, संजय तिवारी, लालू गौड़, प्रवीण सिंह, रवि ठाकुर, शशांक श्रीवास्तव, मनोज सिंह, सुर रंजन राय, अमृता मिश्रा, नीरज सिंह, पिंटु सिंह, संतोष भगत, प्रदीप सिंह, शेषनाथ पाठक, आशुतोष राय, पप्पू सूर्यवंशी, कुलविंदर सिंह पन्नु, नीरू सिंह, अशोक चौहान आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment