Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (जेसीएएस) द्वारा दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट जेसीएपीएल 2.0 (जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग) का आयोजन 10 एवं 11 जनवरी को ट्यूब मेकर्स क्लब ग्राउंड, टेल्को में होगा। इस वर्ष जेसीएपीएल में 6 पुरुष टीमें एवं 2 महिला टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों का स्वामित्व जमशेदपुर के विभिन्न चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा किया गया है, जो इस आयोजन में सीए समुदाय की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व को दर्शाता है। इस संबंध में सोमवार को बिष्टुपुर चेम्बर भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेसीएपीएल इवेंट डायरेक्टर सीए सुगम सरायवाला और प्रेस संयोजक सीए रवि गुप्ता ने बताया कि टीमों के संतुलन एवं पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए विगत 27 दिसंबर को एक सुव्यवस्थित खिलाड़ी चयन प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसके माध्यम से प्रत्येक टीम का गठन किया गया। इस टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर हैं चंदूलाल भालोटिया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं भालोटिया ग्रुप।
वहीं को-स्पॉन्सर के रूप में द नेल लॉफ्ट, कुलदीप सन्स ज्वेलर्स, होटल रेडिसन तथा पी एण्ड एम हाई-टेक सिटी सेंटर इस आयोजन से जुड़े हुए हैं। इस आयोजन का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच स्वास्थ्य, खेल भावना, आपसी सौहार्द एवं सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेसीएएस के अध्यक्ष मनीष मूनका, सचिव शिव चौधरी, कोषाध्यक्ष विनीत मेहता, रमाकांत गुप्ता, संजय गोयल, आनंद अग्रवाल, कशेलेंद्र दास, राकेश रोशन झा, धीरज प्रसाद, दया शंकर, रवि कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य शामिल थे।


No comments:
Post a Comment