Jamshedpur (Nagendra) लायंस क्लब द्वारा 3 जनवरी से 11 जनवरी तक चलाए गए ‘‘हंगर सर्विस वीक’’ का आज रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह जी द्वारा बाराद्वारी स्थित सब्जी बाजार में भव्य ‘‘मेगा फूड फेस्टिवल’’ का आयोजन किया गया। जहां लायंस क्लब भारत और लायंस क्लब कालीमाटी के सदस्यों ने मिलकर सब्जी विक्रेताओं सहित 350 से अधिक लोगों के बीच निशुल्क भोजन का वितरण किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में लायंस क्लब भारत की अध्यक्ष अंजुला सिंह, सचिव आयुष्मान सिंह, राजेश सिंह, ज्योति सिंह, शंभू गोराई, संजय सेन, आकाश रजक, राजेश चावला, रामकुमार शर्मा, सनातन गोराई, संटु कुमार, तपस लोहारा, जगदीश गोराई, प्रसनजीत लोहार और लायंस क्लब कालीमाटी से अध्यक्ष मधुरीमा जी, सचिव रविंद्र कौर, कोषाध्यक्ष मंजू चौधरी, उत्कर्ष, अविनाश सिंह ने प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभाई और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
लायन भरत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर कालीमाटी के सदस्यों ने एकजुट होकर सहयोग दिया। कार्यक्रम के आयोजक एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने बताया कि इस भोजन वितरण कार्यक्रम में सभी के सहयोग से 350 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। ‘‘नर सेवा ही नारायण सेवा है’’ और इसी उद्देश्य के साथ लायंस क्लब ने हंगर सर्विस सप्ताह का समापन किया है।

No comments:
Post a Comment