Jamshedpur (Nagendra) यूनिवर्सल पीस पैलेस, ब्रह्माकुमारीज़, जमशेदपुर में ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक परमपूज्य प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के 57वें स्मृति दिवस के पावन अवसर पर श्रद्धा, शांति और दिव्यता से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर में अत्यंत आध्यात्मिक और शक्तिशाली वातावरण बना रहा, जहाँ सभी भाई-बहन ब्रह्मा बाबा की मधुर याद में मौन साधना में लीन रहे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि गण के रूप में मौजूद थे दिनेश कुमार जमशेदपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष,समाज सेवी श्रीमती विनीता साहा,श्रीमती सीमा कुमारी सिंह क्षत्रिय समाज की अध्यक्ष विनीता साह ने बताया कि कई लोग रक्तदान करने से डरते हैं लेकिन सच तो यह है कि रक्तदान करने से हमारा हृदय मजबूत होता है और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।
650+ कैलोरीज बर्न होती है और साथ ही साथ आपकी बॉडी में एक्सेस आयरन डिटॉक्स हो जाता है । इस विशेष दिन पर आसपास के सभी सेवाकेंद्रों की केंद्र-प्रभारी बहनें भी यहाँ एकत्रित हुईं और भोग/प्रसाद अर्पित कर ब्रह्मा बाबा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में लगभग 1000 भाई-बहनों ने उपस्थित होकर ब्रह्मा बाबा को नमन किया। श्रद्धांजलि के पश्चात वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा सभी को आशीर्वाद, तिलक एवं प्रसाद प्रदान किया गया। पूरे आयोजन के दौरान सभी ने शांति और मौन में रहकर ब्रह्मा बाबा का स्मरण किया।
इसके बाद सभी भाई-बहनों ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया। दिनभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा और अनेक लोगों ने परिसर में बैठकर राजयोग ध्यान का अभ्यास किया। ब्रह्मा बाबा की स्मृति में सेवा भाव के अंतर्गत एक दिव्य रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें कुल 66 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान करने वाले सभी दानदाताओं को प्रमाण पत्र और ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया। जमशेदपुर ब्लड बैंक के सदस्यों को भी ब्रह्माकुमारीज़ कोल्हान प्रमुख अंजू दीदी द्वारा ईश्वरीय सौगात प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोल्हान प्रमुख अंजू दीदी ने कहा, “आज का दिन बहुत विशेष है और सच्चे दिल से एवं सही भाव से किया हुआ हर संकल्प आज पूरा होता है।
ब्रह्मा बाबा के मार्गदर्शन पर आज विश्वभर में लाखों लोग चल रहे हैं और अपनी आध्यात्मिक शक्ति के माध्यम से विश्व की सेवा करने तथा विश्व परिवर्तन के कार्य में सहयोगी बन रहे हैं। रक्तदान एक बहुत ही स्वस्थ एवं श्रेष्ठ अभ्यास है और ऐसे महत्वपूर्ण दिन पर रक्तदान करना दोहरा पुण्य एवं दुआएँ कमाने का विशेष अवसर है। हम संकल्प लेते हैं कि यूनिवर्सल पीस पैलेस, जमशेदपुर में हर तीन महीने में नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।”


No comments:
Post a Comment