Jamshedpur (Nagendra) स्टील सिटी के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजनों में से एक 75वां स्टील सिटी प्लेटिनम जुबिली गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। गोलमुरी और बेल्डीह गोल्फ कोर्स पर आयोजित इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में जमशेदपुर सहित बाहर से आए गोल्फ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट परिचय दिया। समापन समारोह में टूर्नामेंट से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें जमशेदपुर गोल्फ के कप्तान एवं टाटा स्टील, कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डी. बी. सुंदर रमम, जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नानोटी, डेज़ी ईरानी और टाटा स्टील की पूर्व वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी) संजिव पॉल शामिल थे।
सभी अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा की गई, जिसने टूर्नामेंट की कड़ी प्रतिस्पर्धा और उच्च स्तरीय खेल को दर्शाया। ऑन-कोर्स प्रतियोगिताओं में गोल कोर्स के होल नंबर–1 पर रवि खंडेलवाल ने 4 फीट 8 इंच के साथ ‘क्लोजेस्ट टू द पिन’ का पुरस्कार जीता। होल नंबर–4 पर धीर दत्ता ने ‘स्ट्रेटेस्ट ड्राइव’ और बेल्डीह के होल नंबर–12 पर नवतेज सिंह ने 299 गज की शानदार ड्राइव के साथ ‘लॉन्गेस्ट ड्राइव’ का खिताब अपने नाम किया। 75वें स्टील सिटी श्रेणीगत पुरस्कारों में 25–36 हैंडीकैप वर्ग में दीपक सहाय (ग्रॉस 92), 19–24 वर्ग में अमित गर्ग (ग्रॉस 90), 15–18 वर्ग में बिपिन पटेल (ग्रॉस 87), 10–14 वर्ग में बिरेन कुमार (ग्रॉस 80) और 0–9 वर्ग में निखिल अडेसरा (ग्रॉस 79) ने सर्वश्रेष्ठ ग्रॉस पुरस्कार जीते। वेटरन्स ट्रॉफी प्रशांत मौर्य ने नेट 71 के साथ अपने नाम की। वहीं, अनिल तिवारी को नेट 70 के साथ सर्वश्रेष्ठ आउटस्टेशन गोल्फर और डॉ. संजय पांडा को नेट 69 के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थानीय गोल्फर घोषित किया गया।
70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित सीनियर्स ट्रॉफी (9-होल स्टेबलफोर्ड) में बाल कृष्ण वडेरा ने 21 नेट अंकों के साथ विजेता का खिताब जीता, जबकि ए. एम. मिश्रा 18 अंकों के साथ उपविजेता रहे। प्रतिष्ठित 75वीं स्टील सिटी प्लेटिनम ओपन चैंपियनशिप में रांची के कर्नल एम. के. सिंह ने नेट 66 के साथ विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि निशांत झा नेट 68 के साथ उपविजेता बने। नोरा हेली कप में माया चौधरी ने नेट 65 के साथ जीत दर्ज की, मंजू मिश्रा नेट 66 के साथ उपविजेता रहीं और हेतल अडेसरा ने ग्रॉस 84 के साथ सर्वश्रेष्ठ ग्रॉस पुरस्कार जीता। कुल मिलाकर 75वें स्टील सिटी विजेता वर्ग में निशांत झा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रॉस 76 के साथ सर्वश्रेष्ठ ग्रॉस और नेट 68 के साथ विजेता का खिताब जीता। आर. गणेशन नेट 68 के साथ उपविजेता रहे। समारोह में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोल्फर (गोल्फर ऑफ द ईयर) पुरस्कारों की भी घोषणा की गई। महिला वर्ग में शिल्पा अमीन को 250 अंकों के साथ गोल्फर ऑफ द ईयर चुना गया, जबकि पुरुष वर्ग में सुबोध कुमार ने 222 अंकों के साथ यह सम्मान प्राप्त किया।


No comments:
Post a Comment