Jamshedpur (Nagendra) न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, ने जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट (सीएसआर) गतिविधि के तहत उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत मंडप में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन सुनिश्चित किया। पंचायत समिति सदस्य बिरजू पात्रो के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, झामुमो केंद्रीय सदस्य दुबराज, और अन्य गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए रक्तदान को मानवता की सेवा का सर्वाेत्तम माध्यम बताया। इस अवसर पर बिरजू पात्रो ने न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल न केवल जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होगी, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
रक्तदान में कृष्णा दास, मंगल हेम्ब्रम, नंदकिशोर बेसरा, कानाराम बेसरा, मिर्जा हेम्ब्रम, सुमित भक्त, पावन समाद, विश्वनाथ सोरेन सहित कई नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत, सोमवारी पात्रो, और कृष्णा दास ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, और आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में सहयोग की आशा व्यक्त की।

No comments:
Post a Comment