Jamshedpur (Nagendra) झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली की ओर से जिला संपर्क कर्यालय साकची में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय रामदास सोरेन जी का 62 वा जन्म जयंती पर उनके चित्र में माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित एवं केक काट कर घाटशिला के विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन ने कहा कि बाबा जन जन के नेता थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। उधारण के तौर पर जनजाति विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज का निर्माण किया। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोला गया। उनका सपना था कि राज्य समाज का हर युवक शिक्षित हो और अपने राज्य का नाम रोशन करें । उनका जो भी अधूरा सपना था उसे पूरा करने का काम मैं करूंगा।
साथ ही जिला प्रमुख बाघराय मार्डी ने घाटशिला विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस जन्म जयंती समारोह में मुख्य रूप से विधायक सोमेश चंद्र सोरेन , विधायक समीर मोहंती, जिला प्रमुख बाघराय मार्डी , पूर्व सांसद सुमन महतो, मोहन कर्मकार , प्रमोद लाल , शेख बदरूदीन , कमलजीत कौर गिल, शैलेन्द्र मैथी, लालटू महतो, खुदु उरांव, अजय रजक, प्रीतम हेंब्रम, विद्या सागर दास ,श्यामल रंजन सरकार, गुरमीत सिंह गिल , फैयाज खान , सुभाष मित्तल, रमेश मुर्मू,गोपाल महतो, संदीप चक्रवर्ती ,डी राकेश राव, नीत सरकार , बाली मार्डी ,सविता सिंह, रजनी दास, झरना पाल, धीरेन मार्डी ,अभय पांडेय,उमेश गिरी, चंदन लाल, अंकित सिंह ,उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment