Jamshedpur (Nagendra) हर साल की भाती इस साल भी 31 दिसम्बर 2025 को रात 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व में संयुक्त मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी सामाजिक न्याय संगठन, मिशन भारत एवं नूतन विहार विकास समिति के टीम द्वारा सोनारी स्थित नूतन विहार समिति परिसर में नव वर्ष बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि हमलोग हर साल की भांति इस साल भी 31 दिसम्बर रात को नया साल 2026 का केक कटिंग, मिठाई बांटकर बच्चों , महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के साथ जिला अध्यक्ष देवाशीष चंद्र, नगर प्रभारी राजेश साहू, नगर सचिव मणिकांत, सी एल भगत, मालाबिका दास, रंजना भगत, इंदिरा, चांदनी, पिंकी, तन्नू, बरकी,अमित अग्रवाल, बादल शीट, अन्ना माली, राने, अमित कुमार आदि रहकर इस नये साल के कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई ।


No comments:
Post a Comment