Jamshedpur (Nagendra) प्रतिष्ठित स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट के 75वां संस्करण का शुभारम्भ शुक्रवार को गोलमुरी गोल्फ कोर्स में हुआ. पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और गोल्फ प्रेमी अर्जुन मुंडा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री मुंडा ने अपने बेहतरीन शॉट्स से अन्य गोल्फरों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन अवसर पर मुंडा ने आयोजकों की सराहना करते हुए टूर्नामेंट की लंबी परंपरा और उत्कृष्ट संगठन क्षमता की तारीफ की। इस अवसर पर जमशेदपुर गोल्फ सचिव और टाटा स्टील लिमिटेड के चीफ – सेफ्टी, नीरज कुमार सिन्हा, जकैपसीपएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिजीत अविनाश ननोती, वरुण बजाज, टाटा स्टील के चीफ – कॉर्पोरेट सर्विसेज, बी. चंद्रशेखर, चेयरपर्सन, डीबीएमएस और एक्स एल आर आई एलुमनी कमेटी के ग्लोबल प्रेसिडेंट राणवीर सिन्हा भी उपस्थित थे।
यह टूर्नामेंट सुंदर 18-होल की बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित हो रहा है, जिसमें पटना, भुवनेश्वर, पारादीप, रांची, दिल्ली और जमशेदपुर समेत कई प्रमुख शहरों से 250 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। स्थानीय गोल्फिंग समुदाय की मजबूत भागीदारी भी इस आयोजन की प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ा रही है। टूर्नामेंट का समापन समारोह रविवार को होगा, जिसमें टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन विजेताओं को सम्मानित करेंगे। दशकों से स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता, संगठित आयोजन और गर्मजोशी से स्वागत के लिए जाना जाता है, और यह क्षेत्र की सबसे प्रतीक्षित खेल घटनाओं में से एक बन चुका है।

No comments:
Post a Comment