Jamshedpur (Nagendra) यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व मे झारखंड टीम के द्वारा जमशेदपुर सोनारी संगम स्थल पर हर साल की भाती इस साल भी मकर संक्रांति पर्व पर जरूरतमंद गरीब लोगों को खाद्य सामग्री एवं कपड़ा आदि वितरण किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि हमारा संगठन हर साल संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी एवं बिहू पर्व के उपलक्ष्य पर जमशेदपुर सोनारी, दोमुहानी संगम स्थल पर गरीब जरूरतमंद लोगों को पहनने हेतु कपड़ा एवं खाने के लिए खाद्य सामग्री वितरण किया जाता है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्ष देवाशीष चंद्र, प्रदेश सचिव भगीरथ, नगर महासचिव मणिकांत, नगर उपसचिव राहुल शर्मा, ब्लॉक सचिव शंकर महंती आदि शामिल होकर सफल बनाने में मदद किए।


No comments:
Post a Comment