Jamshedpur (Nagendra) 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस जो स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर मनाया जाता है । जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया और उन्हें नमन कर राष्ट्रीय गान गया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को अपना आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम में जमशेदपुर जिला बार संघ के अध्यक्ष रतिंद्र नाथ दास , उपाध्यक्ष बलाई पांडा , महासचिव कुमार राजेश रंजन , वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ,शिव कुमार शर्मा, संजय प्रसाद ,अक्षय कुमार झा ,राजहंस प्रसाद तिवारी ,केशव कुमार सिंह के साथ-साथ लगभग 100 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment