Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur राष्ट्रीय युवा दिवस पर गीता थिएटर ने अपने युवा कलाकारो के साथ जुबली पार्क मे रंगमंच मे युवाओ का महत्व विषय पर आयोजित किया गोष्ठी, On National Youth Day, Geeta Theatre along with its young artists organised a seminar on the importance of youth in theatre at Jubilee Park.

 


  • गोष्ठी के बाद गीता थिएटर के पदाधिकारी और युवाओ ने मिलजुल गाते बाजते किया पिकनिक

 Jamshedpur (Nagendra) लौहनगरी शहर की नाट्य ट्रस्ट गीता थिएटर द्वारा आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर जुबली पार्क में युवा कलाकारों के साथ रंगमंच में युवा का महत्व विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर युवाओं ने रंगमंच से जुडे़ उनके मन मे जो प्रश्न थे वो गीता थिएटर के पदाधिकारिओ से किया। वही गीता थिएटर के अध्यक्ष गीता कुमारी और सचिव प्रेम दीक्षित ने युवाओ के सभी प्रश्नो का जवाब बहुत ही सरलता एवं स्नेहपूर्वक दिया। 


नेतृत्वकर्ती गीता कुमारी ने युवाओ के बीच अपने जीवन के रंगमंच से जुडी़ कई सुंदर मचेदार अनुभवो को साझा किया। उन्हे बताया कि कैसे उनका साधारण जीवन रंगमंच में प्रवेश होकर रंगीली हो गया एक के बाद एक नाटको मे अच्छे पात्र मिलते गए और वो फिर पूरी तरह रंगमंच की हो गई मीडिया से करते हुए कहा -गीता थिएटर की इस पहल का उद्देश्य युवाओं को रंगमंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। इस गोष्ठी में युवाओं ने अपने विचार साझा किए और रंगमंच में युवाओं के महत्व पर चर्चा की।


वही प्रेम दीक्षित ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है, जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। इस दिन का उद्देश्य युवाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना है पर आज के युवाओ को सोशल मीडिया ने रंगमंच से दुर कर दिया है अभी के युवाओ को तुरंत प्रतिक्रिया चाहिए होता है इनमे धैर्य की कमी आ गई है वो रंगमंच के अनुशासित और वैराग्य जीवन नही जी पाते है।


मौके पर गीता थिएटर के संरक्षक ताजदार आलम एंव अन्य अतिथिओ का स्वागत फलदार पौधा देकर किया गया। गोष्टी में विलोम से डा ताजदार आलम सम्मिलित होकर युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि गीता थिएटर जमशेदपुर शहर के हर एक युवाओ तक पहूचना चाहती है खाशकर वैसे युवा जो नशापान करते है उन तक पहूचना बहुत जरूरी है ताकि उनको नशापान से मुक्त कर रंगमंच से जोड़कर एक अच्छा जीवन प्रदान करना है जिसके लिए गीता थिएटर लगातार जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलकर कला के माध्यम से जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक कर भागीरथी प्रयास कर ही है। जिसके लिए गीता थिएटर बधाई एवं सम्मान के पात्र है वही मौके पर उपस्थित सभी युवाओ, अतिथियों एवं गीता थिएटर की पदाधिकार को कार्यक्रम आयोजित करने एवं आमंत्रण देने के लिए आभार व्यक्त किया।


गोष्ठी कार्यक्रम के समापन के बाद सभी ने जुबली पार्क में डांस, अंताक्षरी खेल खेलते हुए पिकनिक मनाया। कार्यक्रम मे बतौर अतिथि नफीसा यूनुस सोशल वेलफेयर फाउंडेशन समाजिक संस्थान से इलियास अली वारसी, नजरिया विद्यालय से प्रधानाध्यापिका अभिलशा सरकार, बतौर विद्यार्थी- करण साव, प्रिस सिह, अजय राम, सारीना, आफरिन, राजू, साहिल, रहमान सहित 2 दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हूए तो गीता थिएटर से अंनत सरदार, प्रतिज्ञा पाण्डेय, आयूष यादव, आलेख झा, खुशी कुमारी के सहयोग से सफल हुआ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.