Jamshedpur (Nagendra) सोमवार को अपहृत कैरव गांधी की सकुशल रिहाई की मांग को लेकर आजसू जिला समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन आजसू जिला समिति के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि कैरव गांधी के अपहरण की घटना से पूरे शहर में भय और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित परिवार गहरी चिंता में है, वहीं अब तक अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी एवं पीड़ित की सकुशल रिहाई को लेकर ठोस जानकारी सामने नहीं आ पाई है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और पुलिस प्रशासन को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि अपहृत कैरव गांधी की जल्द से जल्द सकुशल रिहाई सुनिश्चित की जाए तथा इस कांड में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय मालाकार, वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, आकाश सिन्हा, मंटू शुक्ला, शिवम् सिंह, रत्तीन दास,अशोक राय,चिंटू सिंह,मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment