Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur आरकेएफएल फाउंडेशन और उर्विता संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों का विशाल आर्ट मेला "सपनों का कैनवास" हर्षोल्लास के साथ संपन्न The grand children's art fair "Canvas of Dreams" was held jointly by RKFL Foundation and Urvita Sanstha.

 


Jamshedpur (Nagendra) आरकेएफएल फाउंडेशन और उर्विता संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों का विशाल आर्ट मेला "सपनों का कैनवास" हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जमशेदपुर के जुबली एम्यूजमेंट पार्क में रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड कर्मचारियों के बच्चें, विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने एक साथ मिलकर कैनवास में रंग-बिरंगे चित्र उकेरे। लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक सरयु राय ने संयुक्त रूप से आर्ट मेले का उद्घाटन किया और उपस्थित बच्चों का मनोबल बढ़ाया। सभी बच्चों को चार ग्रुपों में बांटा गया था जिसे अंत में सभी विजेता बच्चों को आरकेएफएल के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। ग्रुप ए में सोयंती चौधरी को प्रथम, अर्नव सिंह को द्वितीय और इमान चटर्जी को तृतीय पुरस्कार मिला। ग्रुप बी में रियांशिका, अंकित और अर्नव को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला। 


ग्रुप सी में तियासा पाल, सौम्यदीप बोस और भूमिका कुमारी को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। ग्रुप डी में विक्की कुमार को प्रथम, मुस्कान कुमारी को द्वितीय और प्रीति महतो को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। 


कार्यक्रम में आरकेएफएल के वरीय पदाधिकारियों में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शक्ति प्रसाद सेनापति, सी एच आर ओ भूपेंद्र लोधी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फाइनेंस राहुल बगारिया, प्लांट डायरेक्टर डी. के. पारीक, एच आर विभाग के सत्य रंजन खटुआ, रवि राजहंस, सुशील सिंह, राकेश सिंह, उज्जवल पात्रा,आदित्य प्रकाश और विनय कुमार उपस्थित थे, जबकि उर्विता के तरफ से उर्विता की सचिव डॉ. नीना शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, संगीता जयकुमार, प्रीति पांडे, सुजाता सहाय,प्रत्यूष पांडे, निरंजन सिंह, राखी दासगुप्ता,विशालाक्षी सरसा, लीना आचार्य और रीता कुमारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आयुषी त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों के अलावे बड़ी संख्या में अभिभावक आरकेएफएल के कर्मचारी गण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.