Upgrade Jharkhand News. टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्य के तहत स्टेशन के टीओपी गेट से लेकर किताडीह की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया गया है। इस अभियान के विभिन्न चरणों में अब तक कई दुकानों को तोड़ा जा चुका है. शुरुआती चरण में ही 16 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया,जिससे वर्षों से व्यवसाय कर रहे दुकानदारों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है.इस कार्रवाई से प्रभावित दुकानदारों ने बुधवार को कोलकाता स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे साउथ कॉलोनी में साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय पहुंचकर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गौतम मुखर्जी से मुलाकात की.
इस दौरान जमशेदपुर साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के ब्रांच सेक्रेटरी संजय सिंह तथा असिस्टेंट सेक्रेटरी एम.पी. गुप्ता भी मौजूद रहे.दुकानदार दीपक अधिकारी ने यूनियन के जनरल सेक्रेटरी के समक्ष दुकानदारों की समस्याओं को विस्तार से रखते हुए एक मांग पत्र सौंपा.दुकानदारों ने कहा कि वे पिछले 50 से 60 वर्षों से यहां व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, लेकिन अचानक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से उनकी रोजी-रोटी छिन गई है.इस पर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गौतम मुखर्जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यूनियन हर हाल में दुकानदारों के साथ खड़ी है.उन्होंने कहा कि “पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, उसके बाद ही दुकानों को हटाया जाए.इतने वर्षों से दुकान चलाने वाले लोग आखिर कहां जाएंगे और उनके परिवारों का क्या होगा, यह प्रशासन को सोचना चाहिए.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शीघ्र ही दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से मुलाकात कर दुकानदारों के हक और अधिकारों को लेकर ठोस बातचीत की जाएगी। यूनियन की ओर से इस आधार पर मांग रखी जाएगी कि कुल 37 दुकानों का उचित पुनर्वास कैसे किया जाए.इस अवसर पर रितेश घोषाल,योगेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य प्रभावित दुकानदार भी उपस्थित थे।




































No comments:
Post a Comment