Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन शहर के किसी न किसी क्षेत्र में हो रहे हत्या, चोरी, छिनतई, अपहरण, गौ तस्करी एवं रंगदारी जैसी घटनाओं से शहरवासी भयाक्रांत हैं। हाल के दिनों में शहर में नशे का कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आने लगे हैं। शहर में चिंता का विषय बन चुके इन समस्याओं पर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत छह थाना क्षेत्रों में भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गिरती विधि-व्यवस्था समेत सीतारामडेरा, गोलमुरी, बारीडीह, साकची पूर्वी, बिरसानगर एवं बर्मामाइंस मंडल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर ज्ञापन सौंपकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई। भाजपा नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में शीघ्र आवश्यक संज्ञान नहीं लिया जाता है तो भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन की रणनीति तय करेंगे और उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
इन मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन -सीतारामडेरा- रंजीत सिंह, गोलमुरी-पप्पू उपाध्याय, बारीडीह- कुमार अभिषेक, साकची पुर्वी- युवराज सिंह, बिरसानगर- बापन बनर्जी एवं बर्मामाइंस- रितेश झा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, अनिल सिंह, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, प्रेम झा, बिनोद सिंह, पवन अग्रवाल, राकेश सिंह, अप्पा राव, दीपक झा, संतोष ठाकुर, धीरज पासवान, सूरज सिंह, बोलटू सरकार, रमेश नाग, शैलेश गुप्ता, हरेराम यादव, मिथिलेश साव, अशोक सामंत, अभिमन्यु सिंह, प्रमोद मिश्रा, नवजोत सोहल, अमिश अग्रवाल, रविजेन्ट सिंह, कौस्तव रॉय, रमेश विश्वकर्मा, सीनू राव, महावीर सिंह समेत सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


.jpeg)
No comments:
Post a Comment