Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur नशा उन्मूलन रैली व जागरूकता वैन को प्रधान जिला जज ने दिखाई हरी झंडी , नालसा के निर्देश पर सप्ताह व्यापी नशा उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ The Chief District Judge flagged off the anti-drug rally and awareness van, launching a week-long anti-drug programme on the instructions of NALSA.

 


Jamshedpur (Nagendra) जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से (नालसा स्कीम 2025) ड्रग फ्री इंडिया अभियान के तहत सोमवार को सप्ताह व्यापी नशा उन्मूलन अभियान की शुरुआत हुई। नशा छोड़ो अभियान के तहत पैदल मार्च एवं मोबाइल वैन द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने नशा उन्मूलन रैली सह जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली कोर्ट परिसर से निकलकर जेल चौक रोड होते हुए शीतला मंदिर चौक के रास्ते पुनः कोर्ट पहुंचकर समाप्त हुई। 


रैली में प्रधान जिला जज अरविंद कुमार पांडेय के अलावा फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह , पॉक्सो कोर्ट के जज विमलेश कुमार सहाय , सीजेएम विशाल गौरव, सिविल जज सीनियर डिवीजन धर्मेंद्र कुमार , डालसा के सचिव कुमार शौरव त्रिपाठी के अलावा अन्य न्यायिक पदाधिकारी, लीगल एड कौंसिल के पदाधिकारी, मीडियटर, पैनल लायर्स न्यायालय कर्मी, पीएलवी , पुलिस कर्मी, सिविल सोसाइटी से जुड़े लोग शामिल हुए। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि नशा नाश का कारण है। नशा से दूरी बनाकर ही हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने नालसा स्कीम 2025 ड्रग फ्री इंडिया अभियान के तहत 5 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। तत्पश्चात हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। 


जागरुकता रैली के दौरान राहगीर एवं आम लोगों के बीच जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए। वहीं जागरूकता रैली में शामिल लोग अपने हाथों में नशा उन्मूलन से जुड़े पोस्टर एवं बैनर लिए हुए थे। जिन पर "नशा से नाता तोड़ो दिल से नाता जोड़ो" जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। रैली समापन के बाद अंत में डालसा सचिव कुमार शौरव त्रिपाठी ने न्याय सदन में अधिकार मित्रों (पीएलवी) के साथ एक आवश्यक बैठक भी किया और आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी व दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी को नशा नहीं करने का शपथ भी दिलाई। इस मौके पर वरिष्ठ मध्यस्थ अधिवक्ता के के सिन्हा एवं तरित वरन कर भी मौके पर मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.