Jamshedpur (Nagendra) बिष्टुपुर तुलसी भवन में आगामी 15 से 21 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन होने जा रहा हैं। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक रसिया बाबा व्यासपीठ से श्रीमद्भागवत कथा का प्रसंग सुनाएंगे। जिसमें भगवान की लीलाओं, भक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान पर आधारित प्रसंगों का वर्णन होगा, जो जीवन में पुण्य और आनंद प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। भागवत कथा को अनुशासित रूप से संचालित करने हेतु आयोजक समिति की एक बैठक हातिल बिल्डिंग के सभागार हाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कथा के मुख्य जजमान ब्रिज मोहन बागड़ी ने किया। बैठक का संचालन करते हुए विमल रिंगसिया (अग्रवाल) ने आगे बताया कि संचालन समिति ने विश्वास व्यक्त किया हैं कि सभी सहयोगी संस्थाओं, प्रशासन एवं जन सहयोग से यह उत्सव एक ऐतिहासिक प्रेरणादाई एवं स्मरणीय आयोजन सिद्ध होगा।
बैठक के दौरान कथा उत्सव की संपूर्ण रूपरेखा, कार्यक्रमों का क्रम एवं स्वरूप, वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था, जनमानस को आमंत्रण तथा सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रण आदि पर विचार किया गया। साथ ही आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विभिन्न कमेटी का गठन उनके संयोजक की नियुक्ति तथा जिम्मेदारियां का निर्धारण किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आयोजन समिति से जुड़े लोगों के अलावा समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
18 को 108 श्री लड्डू गोपाल अभिषेकमः- सात दिवसीय भागवत कथा के मध्य 18 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से स्थान तुलसी भवन में 108 श्री लड्डू गोपाल अभिषेकम (अष्टोत्तर्षत श्री गोपालो महाभिषेक महोत्सव ) का अतुलित व भव्य आयोजन गुरुजी श्री रसिया बाबा की कृपा से आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें जमशेदपुर व उनके आसपास शहरों से 108 परिवार अपने लड्डू गोपाल के साथ सामूहिक अभिषेक के साक्षी बनेंगे। इस अभिषेक की संयोजक राधा रानी मंडल है। इन्हें पूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

No comments:
Post a Comment