- बिष्टुपुर तुलसी भवन में कलश यात्रा से भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ
Jamshedpur (Nagendra) भागवत एक कथा नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला सीखने का उचित माध्यम है। प्रत्येक मनुष्य को पुण्य प्राप्त करने के लिए भागवत कथा सुननी चाहिए, क्योंकि जीवन में जब भी अधूरापन लगता है तो मन अशांत रहता है। हमें शांति कैसे मिल सकती है, इस प्रश्न का उत्तर श्रीमद् भागवत कथा में शुकदेव जी और राजा परीक्षित के प्रसंग में मिलता है। श्रीमद्भागवत आलौकिक ग्रंथ है जिसकी पारायण से लौकिक व पारलौकिक सिद्धियां प्राप्त होती है।
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से अनादिकाल के संचित पाप नष्ट हो जाते हैं। उससे निर्मल भक्ति प्राप्तकर ब्रह्म का सानिध्य प्राप्त करता है। यह उद्गार शारणागति परिवार, जमशेदपुर द्धारा आयोजित भागवत कथा के प्रथम दिन गुरूवार को वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक रसिया बाबा ने व्यासपीठ से श्रीमद भागवत महात्म, परीक्षित शुकदेव संवाद कथा का प्रसंग विस्तार से सुनाते हुए व्यक्त किए। उन्होंने तनाव रहित जीवन में अध्यात्म का महत्व बताया साथ ही भागवत का माहातम्य, आत्मदेव प्रसंग तथा महाभारत के प्रसंगों के आधार पर कथा की व्याख्या की। सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव कथा का आयोजन 21 जनवरी तक होगा। इसका आयोजन शारणागति परिवार, जमशेदपुर द्धारा किया जा रहा हैं।
सुबह निकली कलश यात्राः- गुरूवार की सुबह 10 बजे कलश यात्रा से इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वृंदावन से पधारे श्री रसिया बाबा के सानिध्य में गोस्वामी मंदिर बिष्टुपुर में भागवत पोथी की पूजा अर्चना के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो कथा स्थल तुलसी भवन पहुॅचा। पूजा के मुख्य यजमान उषा-ब्रिज मोहन बागड़ी, कमला-राजकुमार दोदराजका, घनश्याम पटवारी, प्रमीला आगीवाल थे। कलश यात्रा में शारणागति परिवार के 100 से अधिक लोग शामिल थे। आज की कथा में प्रमुख रूप से छीतरमल धुत, कैलाश अग्रवाल, लक्ष्मण शर्मा, रतन मेंगोतिया, श्रवण देबका, विश्वनाथ महेश्वरी, विमल रिंगसिया, प्रदीप मित्तल आदि ने बांके बिहारी के दरबार में हाजरी लगायी और कथा का आनन्द लिया।
शुक्रवार की कथाः- कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को सृष्टि कर्म, वाराह चरित्र, धर्म परिवार वर्णन, शिव विवाह वर्णन आदि प्रसंगों की व्याख्या सुमधुर भजनों के साथ की जाएगी। सात दिवसीय भागवत कथा के मध्य 18 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से तुलसी भवन में 108 श्री लड्डू गोपाल अभिषेकम (अष्टोत्तर्षत श्री गोपालोमहाभिषेक महोत्सव) का अतुलित व भव्य आयोजन गुरुजी श्री रसिया बाबा की कृपा से आयोजित होगा। इस अभिषेक की संयोजक राधा रानी मंडल हैं।


No comments:
Post a Comment