Jamshedpur (Nagendra) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सोनारी शाखा में एकाउंट होल्डर महिला समाजसेविका एवं सेवा निवृत शिक्षिका अंजलि बोस की पिछले दिनों मृत्यु होने का कारण झामुमो नेता उज्ज्वल दास ने बैंक कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि उक्त बैंक में अंजलि बोस के खाते में 25 लाख रुपये होने के बावजूद नियमों का हवाला देकर बैंक ने इलाज के लिए पैसे नहीं दिए, जिससे सोनारी निवासी समाजसेवी और सेवानिवृत्त शिक्षिका अंजलि बोस का एमजीएम अस्पताल में ही निधन हो गया था। बैंक द्वारा समय पर पैसा नहीं मिलने के कारण अंजलि बोस का बेहतर इलाज संभव नहीं हो सका था। डॉक्टरों ने अंजलि वोस को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी थी।
पैसे नहीं निकलने से परिजन कुछ नहीं कर पाए। डीसी के पहल पर बैंक के अधिकारी रुपये लेकर तब पहुंचे, जब अंजलि बोस का निधन हो गया था। अंजलि बोस वर्ष 2008 में कपाली विद्यालय से सेवानिवृत्त हुई थी। अविवाहित होने के कारण उन्होंने खाते में किसी को नॉमिनी नहीं बनाया था। इस वजह से बैंक ने भुगतान में अड़चन लगा दी। परिजन लगातार बैंक का चक्कर लगाते रहे, लेकिन समाधान नहीं निकला। लाचार बहन मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया तो बैंककर्मी पैसा देने की बात कही। झामुमो नेता ने अंजलि बोस के तीनों बहनों को जितना जल्दी हो सके शीघ्र पैसा भुगतान करने का आग्रह किया है। साथ ही डीसी एवं बैंक अधिकारी से ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो , इसपर विशेष ध्यान रखने की निवेदन किया है।

No comments:
Post a Comment