Jamshedpur (Nagendra) श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में शनिवार को श्री दुर्गा सप्तशती का संपुट और सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। मुख्य यजमान जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय थे। उनकी मौजूदगी में मंदिर के गोपुरम (प्रवेश द्वार) के शीर्ष पर पांच सुंदर कलश भी स्थापित किए गए। पाठ के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि श्री लक्ष्मीनीरायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य लगातार चल रहा है। जीर्णोद्धार कार्य को गति देने और इस कार्य से आमजन को जोड़ने, केबुल कंपनी के पुनरुद्धार के मार्ग की बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से ये पाठ कराए गए।
शनिवार की सुबह विद्वान पंडित विनोद पांडेय ने सरयू राय से मां काली, हनुमान जी, गणेश जी, लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करवाई। सर्वप्रथम शांतिपाठ कराया गया। फिर संकल्प दिलाया गया। इसके उपरांत गौरी गणेश, वरुण, नवग्रह, मात्रिका, काली देवी आदि का पूजन कराया। इसके उपरांत श्री पांडेय ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। इसके उपरांत हवन, आरती किया गया और फिर भोग का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में शंभू सिंह, शिव शंकर सिंह, अशोक गोयल, आशुतोष राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, अभिषेक भालोटिया,अविनाश सिंह राजा, अभिषेक काबरा, आफताब सिद्दीकी, अजय भालोटिया, शंकर लाल गुप्ता, हरे राम सिंह, अनिकेत सिंह, विनीत, मार्शल, उदय मंडल, ललन द्विवेदी, सुर रंजन राय, मुकुल मिश्रा, मस्तान सिंह, डीडी त्रिपाठी, अमृता मिश्रा, नीरज सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, मंजू सिंह, श्रीमन त्रिगुण, एम चंद्रशेखर राव, करण सिंह आदि मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment