Jamshedpur (Nagendra) राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने सोमवार को देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी झारखंडवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान होने के साथ यह हमारे देश की विविधता, एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों का सच्चा प्रतीक है। कहा कि भारतीय संविधान हर नागरिक को समान अधिकार और अवसर प्रदान करता है।
यह संविधान हमें स्वतंत्रता, समानता और न्याय का मार्ग दिखाता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करें और देश को विकास और एकता के पथ पर आगे ले जाने में योगदान दें। इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पतंजलि योग समिति के सदस्यगण, अमरजीत सिंह राजा, सुशांत पांडा, प्रमोद मिश्रा, कंचन दत्ता, चंद्रशेखर मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, कुमार अभिषेक, संतोष ठाकुर समेत भाजपा कई नेताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय निवासीगण एवं युवा मौजूद रहे।




































No comments:
Post a Comment