Jamshedpur (Nagendra) गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी को झामुमो के कर्मठ कार्यकर्ता उज्ज्वल दास को उनके पार्टी हित में बेहतर कार्य को देखते हुए झामुमो के पूर्व जिला सचिव एवं झारखंड आंदोलनकारी नेता घनश्याम महतो ने सम्मानित किया। श्री महतो ने कहा कि झामुमो पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता उज्ज्वल दास पार्टी के लिए समर्पित होकर हर कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहते हैं। इन्हीं कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया गया।
उक्त सम्मान पूर्व जिला सचिव घनश्याम महतो द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन सोमवार को अंग वस्त्र एवं गिफ्ट देकर गालूडीह में प्रदान किया गया। इस दौरान घनश्याम महतो ने कहा कि कार्यकर्ता है तो पार्टी है। पार्टी हित में बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे भी सम्मानित करते रहेंगे , ताकि पार्टी मजबूत बना रहे। इस मौके पर मुखिया बिक्रम टुडू , मुखिया अर्जुन मांडी , फिरोज अली , मकसूद अंसारी , महेश सोरेन, वाजिब अली, आकाश महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।




































No comments:
Post a Comment