Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur साकची अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का भव्य समापन The grand conclusion of the three-day Nani Bai Ro Myro Katha was held at Sakchi Agrasen Bhawan.

 


  • श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हुईं महिलाएं

Jamshedpur (Nagendra) साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो की कथा का समापन मंगलवार को भव्य और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। महिलाओं की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था राधा रानी मंडल, साकचीदृटाटानगर द्वारा आयोजित इस कथा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। समापन दिवस पर संस्था की सदस्यों ने नानी बाई की बेटी की शादी का भावपूर्ण दृश्य प्रस्तुत किया, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण का रूप धारण किए कलाकारों के साथ मायरा भरा गया। व्यास पीठ से कथावाचक पाकी शर्मा ने नानी बाई और भक्त नरसी मेहता की अटूट श्रद्धा पर आधारित इस प्रेरणादायी कथा का मनोहारी वर्णन किया। कथा में प्रीति शर्मा ने उनका सहयोग किया। 


आयोजन स्थल पर बाल गोपाल का सुंदर दरबार भी सजाया गया था। कथावाचक पाकी शर्मा ने कहा कि कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का गुणगान किया। कहा कि भगवान को यदि सच्चे मन से याद किया जाए तो वे अपने भक्तों की रक्षा करने स्वयं आते हैं। उन्होंने बताया कि भक्त नरसी मेहता और उनकी बेटी नानी बाई की अटूट श्रद्धा व भगवान श्रीकृष्ण की कृपा पर आधारित एक लोकप्रिय प्रसंग है। जिसमें नरसी जी अपनी बेटी के विवाह पर भात (मायरा) भरने में असमर्थ होने पर भगवान श्रीकृष्ण स्वयं उनके घर आकर सोने-चाँदी व धन से भंडार भर देते हैं, जो भक्ति की शक्ति का प्रतीक है। 


उन्होंने मनुष्य जीवन को अनमोल बताते हुए भक्तों को सदुपयोग करने की बात कही। साथ ही भगवान का भजन करने से जीवन का कल्याण होने की बाते अपने कथा में कही। मंगलवार को समापन के दौरान लगभग 600 से अधिक महिलाबों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसे सफल बनाने में राधा रानी मंडल की सभी महिलाओं का योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.