Jamshedpur (Nagendra) अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए काशीडीह, साकची निवासी युवा मनीषा संघी को राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रांतीय संयोजक के प्रतिष्ठित सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान उन्हें सत्र 2023-25 के दौरान स्वास्थ्य एवं मिशन कैंसर जागृति की प्रांतीय संयोजिका के रूप में उनके उत्कृष्ट, समर्पित और प्रभावशाली योगदान के लिए प्रदान किया गया। इसके साथ ही सत्र 2024-25 के लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रांत संयोजिका का सम्मान प्राप्त हुआ है, जो उनके निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।
मनीषा संघी ने अपने कार्यकाल में समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को शिक्षित करने के लिए अनेक सफल अभियानों का नेतृत्व किया। उनके प्रयासों से हजारों लोगों तक जांच, परामर्श और जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम पहुंचे, जिससे संगठन की सामाजिक भूमिका और अधिक सशक्त हुई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सत्र 2021-22 में भी मनीषा संघी को शाखा अध्यक्ष के रूप में उनके बेहतरीन कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ महिला शाखा अध्यक्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इन उपलब्धियों ने मनीषा संघी को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच में एक प्रेरणादायी और प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है।

No comments:
Post a Comment