Jamshedpur (Nagendra) वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा डिमना चौक से साकची आमबगान तक निकलने वाली डहरे टुसू शोभा यात्रा में झामुमो नेता उज्ज्वल दास को आम बागान में कुड़मी समाज मंच की ओर से उमेश महतो के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सांसद विद्युत महतो, जिला पार्षद खगेन महतो , महिला नेत्री काजल महतो , आरती महतो, बिंदु वाला महतो, अशोक महतो , फूलचंद महतो, दिलीप महतो, वाजिब अली आदि सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


No comments:
Post a Comment