Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur डिवाइन मिशन स्कूल, हितकू, नरवा, सुंदरनगर, जमशेदपुर में मां छात्रावास का लोकार्पण' Inauguration of Maa Hostel at Divine Mission School, Hitku, Narwa, Sundarnagar, Jamshedpur.

 


Jamshedpur (Nagendra) बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में शनिवार को डिवाइन मिशन स्कूल, हितकू, नरवा, सुंदरनगर, जमशेदपुर के प्रबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में यह जानकारी दिया गया  कि विद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के शैक्षणिक, नैतिक, बौद्धिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय सदैव पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी रहेगा। विद्यालय में सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों में अनुशासन, नैतिक मूल्यों, संस्कारों एवं व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि वे न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट हों, बल्कि सामाजिक एवं नैतिक रूप से भी सशक्त नागरिक बन सकें। 


विद्यालय में विद्यार्थियों को JEE, NEET एवं अन्य प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु उपयुक्त शैक्षणिक मार्गदर्शन एवं अकादमिक सहयोग भी उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे भविष्य में उच्च शिक्षा एवं करियर के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि विद्यालय की समस्त शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ सीबीएसई, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों एवं नियमों के अंतर्गत पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित की जाती हैं। विद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की सुरक्षा, अनुशासन एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। विद्यालय प्रबंधन यह भी सूचित करता है कि इस वर्ष से छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास (Hostel) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें कम शुल्क पर पूर्ण आवासीय सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। विद्यालय प्रबंधन यह आश्वस्त करता है कि अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की किसी भी प्रकार की शंका, समस्या अथवा सुझाव के समाधान हेतु प्रशासन सदैव संवाद के लिए उपलब्ध है। 


किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु अभिभावक सीधे विद्यालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। अतः विद्यालय प्रबंधन सभी अभिभावकों से विनम्र अपील करता है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें तथा किसी भी विषय में स्पष्ट जानकारी के लिए विद्यालय से प्रत्यक्ष संपर्क करें। डिवाइन मिशन स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, पारदर्शिता, अनुशासन एवं विश्वास के मूल सिद्धांतों के साथ निरंतर कार्य करता रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. प्रसेनजीत तिवारी, डॉ. रागिनी भूषण , शैलेन्द्र पाण्डेय , डॉ. विजय प्रकाश , जेपी सिंह , सूरज सिंह राजपूत , डॉ. अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.