Jamshedpur (Nagendra) विज्वल मिथ्स एवं ‘लेडीज़ सर्कल इंडिया जीएमसीएलसी-160 संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शहर के होटल रमाडा में दूसरी बार आयोजित ‘रेडियंट झारखंड 2.0’ मेगा प्रदर्शनी का समापन शनिवार को हो गया. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष मानव केडिया, समाजसेवी सह झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, आईसीएमआर के वैज्ञानिक पीके त्रिपाठी, डॉ. के गोपाल कृष्णा, एनआईसी झारखंड स्टेट यूनिट के सिनियर टेक्निकल डायरेक्टर शिवानी कोरा, सोना देवी विश्व विद्यालय के चांसलर प्रभाकर सिंह, आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार तिवारी एवं सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की प्राचार्या रंजीता गांधी मौजूद रहे. सभी अतिथियों का स्वागत विज्वल मिथ्स के डायरेक्टर वनीस गुप्ता एवं प्रोजेक्ट हेड किंजल गांधी ने किया. अतिथियों ने तीन दिवसीय ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी की सराहना की. अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की ओर से लगाए गए स्टॉल में विकसित भारत की झलक दिखी.
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो के मार्गदर्शन में यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी सफल रही. सांसद मृदुभाषी के साथ-साथ सर्वसुलभ हैं. यहां की जनता भी बिद्युत बरण महतो को कभी भाजपा का सांसद नहीं मानी. उन्होंने सभी समाज के लिए काम किया. भारत सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में उनका विशेष योगदान है. श्री काले ने कहा कि प्रदर्शनी में आने वाले छात्रों को नए-नए इनोवेशन की जानकारी मिली. वहीं स्थानीय लोग भी सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत हुए. रेडिएंट झारखंड 2.0 की ओर से आयोजित तीन दिन की प्रदर्शनी से 10 हजार से ज्यादा लोग लाभांवित हुए. इसके लिए उन्होंने आयोजक संस्था विज्वल मिथ्स तथा प्रतिभागी संस्थाओं को साधूवाद दिया. इससे पहले स्वागत संबोधन विजुअल मिथ्स की अनिशा यादव ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया. इससे पहले सुबह 10 बजे से ही प्रदर्शनी देखने के लिए छात्रों की लंबी कतार लग गई. अपराह्न 2 बजे तक लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. गौरतलब हो कि प्रदर्शनी की शुभारंभ 29 जनवरी को किया गया था.
बेस्ट स्टॉल को किया गया सम्मानित -तीन दिवसीय प्रदर्शनी में शामिल बेस्ट स्टॉल को सम्मानित किया गया. जिसमें भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, नॉर्थ इस्टर्न डेवलपमेंट फायनांस कारपोरेशन लिमिटेड (एनईडीएफआई) परमाणु ऊर्जा विभाग, गुजरात स्टेट हैंडलूम एंड हैंडिक्राफ्ट्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, तमिलनाडू हल्टीकल्चर, नेशनल इंफोरमैटिक्स सेंटर (एनआईसी), तथा सेंट्रल इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट सेंटर (सीआईपीएमसी) शामिल है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिशा यादव, विनोद कुमार, संतोष पवार, अमीषा सक्सेना, आदिती सक्सेना, मोहम्मद अफजल, दत्ता थोरे, ने महत्वपूर्ण योगदान किया.






































No comments:
Post a Comment