Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur INDIAone की जमशेदपुर से कोलकाता सेवा 31 जनवरी से और जमशेदपुर से भुवनेश्वर सेवा 28 फ़रवरी से बंद INDIAone's Jamshedpur to Kolkata service will be discontinued from January 31 and Jamshedpur to Bhubaneswar service from February 28.

 


Jamshedpur (Nagendra) कोलकाता और भुवनेश्वर से हवाई मार्ग से जो जाने वाली कंरवी Indiaone Air कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ईमेल करके जानकारी दी है कि केंद्र सरकार की RCS ( regional connectivity scheme) की वैधता ख़त्म होने वाली है। अगर इसका विस्तार नहीं मिला तो 31 जनवरी से कोलकाता जाने वाली  और 28 फ़रवरी से भुवनेश्वर जाने वाली हवाई सेवा बंद कर दी जाएगी। RCS की स्कीम बंद होने के साथ साथ टाटा कंपनी सोनारी एयरपोर्ट पर जो आर्थिक रियायतें देती है वह करार भी ख़त्म हो जाएगा जिसके कारण सेवाओं को बंद करने के अलावा अब कोई दूसरा विकल्प नहीं रह जाता है। 


झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षडंगी ने आज टाटा स्टील के मैनेजिंग डाइरेक्टर टी वी नरेद्रन से मुलाकात की और आग्रह किया कि टाटा कंपनी के द्वारा इन दोनों  सेवाओं को जारी रखने के लिए सोनारी एयरपोर्ट पर Indiaone Air को जो रियायत दी जा ती है वो आगे भी जारी रखी जाए। कुणाल ने टी वी नरेंद्रन से आग्रह किया जब तक धालभूमगढ एयरपोर्ट का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल जाता तब तक वर्तमान के रनवे को विस्तार किया जाए ताकि एटीआर जहाज़ जो पहले यहाँ उतरते थे वह सुविधा जमशेदपुर वासियों को मिल सके। टाटा स्टील एमडी टी वी नरेंद्रन ने आश्वस्त किया कि अगर केंद्र सरकार RCS स्कीम को जमशेदपुर के लिए विस्तार देंगी तो टाटा कंपनी लैंडिंग चार्ज, पार्किंग चार्ज और टर्मिनल मैनेजमेंट के जो खर्चे पहले वहन कर रही थी वह आगे भी जारी रखेगी ताकि यह सेवा जारी रहे।


वर्तमान में स्थित सोनारी एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने के लिए पहल हो रही है और तकनीकी प्रस्ताव बनवाने को संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कुणाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करेंगे कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से वार्ता कर जमशेदपुर में RCS स्कीम को समय रहते विस्तार करवाया जाए ताकि शहर के लोगों के लिए यह सुविधा बंद न हो।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.