- युवा फिल्ममेकर अमोल भगत निर्णायक मंडल में बतौर जूरी सदस्य शामिल.......!
Mumbai (Kali Das) हैदराबाद (तेलंगाना) में 30 जनवरी को आयोजित 'चित्रपुरी फिल्म फेस्टिवल' के लिए युवा फिल्ममेकर अमोल भगत को जूरी सदस्य नियुक्त किया गया है। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य रह चुके अमोल भगत के लिए यह नियुक्ति एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि यह उनके करियर का 75वां फिल्म फेस्टिवल होगा जिसमें वे जूरी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। वे अब तक 26 से अधिक देशों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में जूरी सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं और स्वतंत्र सिनेमा को प्रोत्साहित करने में उनका योगदान सराहनीय रहा है।
विदित हो कि युवा फिल्मकार अमोल भगत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पुणे टू गोवा' बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है, यह फिल्म कॉमेडी, सस्पेंस थ्रिलर और एक्शन का एक आकर्षक मिश्रण है जिसमें मराठी फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता आदित्यराजे मराठे की दमदार भूमिका है। इस फिल्म में आदित्यराजे के साथ सुनील पाल और एहसान कुरशी जैसे नामचीन अभिनेता शामिल हैं। 'चित्रपुरी फिल्म फेस्टिवल' उभरते और स्थापित फिल्मकारों को अपनी रचनात्मक कहानियों और सिनेमाई दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है।
इस फेस्टिवल में फिल्म स्क्रीनिंग, पैनल चर्चाएं, संवाद सत्र और पुरस्कार समारोह शामिल होंगे। जूरी सदस्य के रूप में, अमोल भगत विभिन्न श्रेणियों और शैलियों की फिल्मों का मूल्यांकन करेंगे और उत्कृष्ट सिनेमा को सम्मानित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बकौल अमोल भगत 'चित्रपुरी फिल्म फेस्टिवल' रचनात्मकता और विविधता का उत्सव है और नई प्रतिभाओं को पहचान देने का एक बेहतरीन मंच है।

No comments:
Post a Comment