Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur आईटीसी होटल्स ने किया वेलकमहोटल बोध गया का शुभारंभ ITC Hotels launches WelcomHotel Bodh Gaya

 


Jamshedpur (Nagendra) आईटीसी होटल्स लिमिटेड ने वेलकमहोटल बाई आईटीसी होटल्स, बोध गया- होटल एवं कन्वेंशन सेंटर का भव्य उद्घाटन किया। 18 एकड़ के शांत एवं प्राकृतिक परिसर में स्थित यह होटल 98 सुसज्जित कमरों और सुइट्स के साथ अत्याधुनिक बैंक्वेट और कन्वेंशन सुविधाएं प्रदान करता है। यह संपत्ति बिहार और पूर्वी भारत की सबसे बड़ी कन्वेंशन सुविधाओं में से एक मानी जा रही है, जो राज्य में एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) गतिविधियों को नया आयाम देगी। वेलकमहोटल बोध गया में बिना स्तंभ वाला उत्पला हॉल, नालंदा हॉल और विशाल स्तूप ऑडिटोरियम जैसे आधुनिक वेन्यू उपलब्ध हैं, जो 500 से 2,000 प्रतिभागियों की मेजबानी करने में सक्षम हैं। 


ये सुविधाएं कॉर्पाेरेट बैठकों, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, शादियों, आध्यात्मिक रिट्रीट्स और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपयुक्त हैं। आईटीसी होटल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल चड्ढा ने कहा कि वेलकमहोटल बोध गया स्थानीय विरासत के सम्मान के साथ सेवा उत्कृष्टता का उदाहरण है। वहीं, कुमार इन्फ्राट्रेड एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक मनीष कुमार ने इसे क्षेत्र के पर्यटन, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। होटल में वेलकमकैफे बोधी, वेलकमस्थलिका, कायाकल्प स्पा, स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित यह होटल अवकाश, व्यवसाय और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए एक आदर्श गंतव्य बनकर उभरा है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.